केरल। केरल विधानसभा चुनाव से पहले में एक अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ है। यहां के कासरगोड जिले के उड्डमा में एक व्यक्ति के नाम पर पांच वोटर कार्ड पाए गए हैं, जिसके बाद यहां के एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने दी।
पुलिसकर्मी की पत्नी ने दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, घरेलू कलह से थी परेशान
उन्होंने कहा कि यहां एक 61 साल की महिला मतदाता कुमारी के नाम पर पांच वोटर कार्ड पाए जाने के चलते यहां के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि केरल विधानसभा की सभी 140 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि यहां एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। दो मई को नतीजे आ जाएंगे। यहां कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ गठबंधन और वामदलों की अगुआई वाले एलडीफ गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है।