Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल चुनाव : बीजेपी ने मेट्रो मैन ई श्रीधरन को नहीं घोषित किया मुख्यमंत्री उम्मीदवार

मेट्रो मैन ई श्रीधरन Metro man E Sreedharan

मेट्रो मैन ई श्रीधरन

केरल। केरल विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को खबरें आईं कि भाजपा ने ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। तो वहीं, गुरुवार की शाम को विदेश राज्य मंत्री और भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने इन खबरों का खंडन किया है।

पहले मुरलीधरन ने कहा था कि श्रीधरन को सीएम प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, बाद में उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि मीडिया रिपोर्ट्स से मुझे पता चला है कि ऐसा हुआ है। हालांकि, बाद में मैंने पार्टी अध्यक्ष से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि हाल ही में ई श्रीधरन ने पार्टी का दामन थामा था। मेट्रो मैन ई श्रीधरन का भाजपा में शामिल होना केरल चुनाव के लिहाज से पार्टी की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मेट्रो मैन के नाम से लोकप्रिय श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है।

वांटेड पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

चुनाव आयोग के तरफ से घोषित कार्यक्रम के अनुसार केरल में छह अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में मतगणना दो मई को चार अन्य राज्यों के साथ ही की जाएगी। राज्य की मल्लापुरम व कन्याकुमारी की रिक्त संसदीय सीटों पर भी छह अप्रैल को ही उपचुनाव कराया जाएगा।

Exit mobile version