Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल चुनाव : राहुल गांधी ने पलक्कड़ में रोड शो कर एलडीएफ सरकार पर बोला हमला

केरल चुनाव

केरल चुनाव

पलक्कड़। छह अप्रैल को होने वाले केरल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पलक्कड़ में रोड शो कर प्रचार अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। इस दौरान उन्होंने कमजोर आर्थिक स्थितियों के लिए केंद्र और एलडीएफ सरकारों पर निशाना साधा है।

गांधी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि देश और राज्य की आर्थिक स्थिति कमजोर है। नोटबंदी व त्रुटिपूर्ण जीएसटी के कारण यह बद्तर हो गई है। दोनों ही सरकारें अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में नाकाम रहीं। कोयंबटूर से हेलीकॉप्टर के जरिए यहां पहुंचे कांग्रेस नेता दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान पलक्कड़ व मलाप्पुरम जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे।

आत्मा म्यूजिक द्वारा हरियाणवी सिंगर और युथ सेंसेशन रेणुका पंवार का नया गाना ‘रेल में धक्के लागे से’ हुआ रिलीज।

माकपा के नेतृत्व वाली सत्ताधारी एलडीएफ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का उसका प्रयास वैसा ही है। जैसा कोई बिना पेट्रोल के कार को चालू करने की कोशिश करे।

राहुल ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था में पूंजी डालने की जरूरत है। जब हमने रोजगार गारंटी योजना को शुरू करने का प्रयास किया तो बहुत से लोगों ने कहा कि यह धन की बर्बादी है। लेकिन बाद में उन्हें मानना पड़ा कि इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला।

उन्होंने दावा किया कि ‘न्याय’ (न्यूनतम आय गारंटी) योजना से अर्थव्यवस्था में पैसा आएगा और आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ेगी इसलिये उत्पादन सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Exit mobile version