तिरुवनंतपुरम। केरल से एक पिता द्वारा अपने बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे के नवायिक्कुलम में स्थित एक मंदिर के तालाब में एक व्यक्ति और उसके छोटे बेटे का शव मिला है। वहीं, बड़े बेटे का शव उसके घर में पाया गया और उसका गला कटा हुआ था।
पुंछ में एक और आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश,हथियार, गोला बारूद और ग्रेनेड बरामद
पुलिस ने कहा कि पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद इस घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी। नवायिक्कुलम में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सफीर और उसके 9 और 12 साल के बेटों के तौर पर की गई है। पुलिस ने कहा कि सफीर की पत्नी कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण अलग रह रही थी।
ऑटोमोबाइल : Hyundai i20 की बुकिंग का आंकड़ा 35,000 के पार पहुंचा
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए आगे कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता ने अपने दोनों बेटों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि हत्या और आत्महत्या का पता तब चला जब सफीर का ऑटो रिक्शा उसके घर के पास मंदिर के तालाब के पास खड़ा मिला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सफीर और उसके छोटे बेटे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। बड़े लड़के का शव उनके घर पर पाया गया, जिसके हाथ बंधे हुए थे और गला काट दिया गया था।’
रूसी हैकरों की करतूत, हैक की अमेरिका की 250 सरकारी एजेंसिया और कंपनियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे थे लेकिन सफीर कुछ दिन पहले ही दोनों को अपने साथ ले आया था। अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए आगे कहा, ‘अपने बच्चों की हत्या करने से पहले सफीर उन दोनों को समुद्र तट पर ले गया था और उनके लिए नए कपड़े खरीदे थे। हमें संदेह है कि वह कुछ मानसिक समस्याओं से पीड़ित था।’