नई दिल्ली। केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों में यहां ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है।
देश के 700 जिलों में कोरोना वैक्सीन का दोबारा ड्राई रन 8 जनवरी को
ऐसे में लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है, जब तक कि कोई जरूरी काम ना हो। इसके मद्देनजर, केंद्र राज्य में उच्च स्तरीय टीम को भेजने जा रहा है। बता दें कि पिछले सात दिनों में यहां संक्रमण के 35,038 नए मामले सामने आए हैं। यहां हर दिन करीब पांच हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं।