उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ के मेंदाता हास्पिटल जाकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) प्रवक्ता शरद शर्मा ने बुधवार को बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या मेदांता हास्पिटल पहुंचे। उन्होंने हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर से महंत दास के स्वास्थ्य के बारे में विधिपूर्वक जानकारी ली। डॉक्टर ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श करके उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है।
बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई : मोदी
श्री मौर्य ने कहा कि ‘महाराज जी हमारे संरक्षक के साथ ही धार्मिक अध्यात्मिक जगत के सुमेरू हैं। यह धरोहर है जिनकी छत्र छाया में समाज पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। श्री दास के शीघ्र स्वस्थ व दीर्घायु की रामलला से ही प्रार्थना की है।”
इस दौरान उनके साथ विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा, संत जानकी दास, महंत महेन्द्र दास, महंत गोपाल दास आदि थे।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेंदाता हास्पिटल में महंत दास से मुलाकात की थी और मौजूद डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।