Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केशव मौर्य ने 120 अमृत सरोवर का किया लोकार्पण, ओपन जिम का भी किया शुभारंभ

keshav maurya

keshav maurya

झांसी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) द्वारा ग्राम धमनापायक विकास खण्ड मऊरानीपुर में अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया। साथ ही 120 अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया। वहां उप मुख्यमंत्री द्वारा विधि विधान से अमृत सरोवर का भूमि पूजन भी किया गया। उसके बाद ओपन जिम का भी शुभारंभ किया।

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री (Keshav Maurya)द्वारा ग्रामवासियों को समर्पित ओपन जिम का भी शुभारंभ किया गया एवं निर्माणधीन अमृत वन में वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कराया जा रहा है। इस जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।

उप मुख्यमंत्री (Keshav Maurya) ने अमृत सरोवर में कार्यरत मनरेगा श्रमिकों से विशेष रूप से महिला श्रमिकों से संवाद स्थापित किया और मनरेगा अंतर्गत मिल रही मजदूरी के बारे में पूछा, इसके अतिरिक्त उन्होंने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम में अमृत सरोवर के अंतर्गत जलाशय का निर्माण होने से ग्राम की 5000 जनसंख्या लाभान्वित होगी।

उन्होंने बताया कि इस तलाब के चारों तरफ फुटपाथ बनाया जायेगा एवं फलदार छायादार वृक्ष लगाए जायेंगे। इस जलाशय के पास ग्रामीणजनों के लिए राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजा रोहण का स्थान भी बनाया जायेगा। साथ ही ग्रामीण जन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां योगाभ्यास कर सकेगे। उन्होंने यह भी बताया कि ओपन जिम से ग्राम के 1500 बच्चे लाभान्वित होगे एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

ऊर्जा मंत्री की अपील, विद्युत के बकायेदार अपने बकाये का करे भुगतान

उन्होंने यह भी बताया कि अमृत सरोवर के निर्माण से बुंदेलखंड के ग्राम की पानी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने जनपद झांसी में अमृत सरोवर की प्रगति के संबंध में बताया कि जनपद झांसी में 75 अमृत सरोवर के सापेक्ष 197 अमृत सरोवर का निर्माण प्रक्रियाधीन है।

सर्किट हाउस में भी 4 करोड़ 81 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया

मऊरानीपुर में अमृत सरोवरों का शुभारंभ करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Maurya) झांसी सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने 4 करोड़ 81 लाख की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।

Exit mobile version