Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाय निस्तारण : केशव मौर्य

keshav maurya

keshav maurya

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya) ने  आज अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आये जन सामान्य से स्वयं आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं को पूछा तथा आश्वस्त किया कि आपकी समस्या निस्तारण को, हर सम्भव प्रयास करके निराकरण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों को बार-बार न दौड़ना पड़े।

उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन देते हुए समस्या से अवगत करायें, जिससे आपको दूर तक नहीं दौड़ना पड़ेगा और आपकी समस्या का शीघ्रता के साथ नियमानुसार निस्तारण भी किया जायेगा।

भगवान बुद्ध के आदर्श जन-जन को सत्य, अहिंसा और शांति के लिए प्रेरित करते हैं : केशव मौर्य

श्री मौर्य (keshav maurya) ने पत्रों का संज्ञान लेते हुए  सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई पुनः शिकायत प्राप्त होने की सम्भावना न रहे।

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 20 मई तक टली

उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण की समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे यदि कहीं निस्तारण में विलम्ब होता है, तो यह सुनिश्चित हो सके कि किस स्तर पर लापरवाही/उदासीनता बरती जा रही है, तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी एक ही समस्या के लिए बार-बार आवेदन न देना पड़े, इसलिए समस्या का निदान भी समयान्तर्गत किया जाये।

कई मामलों में उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर समस्याओं के निस्तारण के  सम्बन्ध मे वार्ता भी की।

Exit mobile version