Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केशव मौर्य ने कहा- सड़कों के निर्माण जरिये ग्रामीण विकास के खुल रहे हैं नए द्वार

केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सड़कों के निर्माण के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये द्वार खुल रहे हैं।

श्री मौर्य ने पीएमजीएसवाई योजना के तहत चयनित मार्गों के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत पिछले तीन साल में विभाग ने 1842.72 करोड़ रूपये की लागत से 486 मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का किया गया है, जिनकी लंबाई 3655.35 किलोमीटर है।

अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, तो पूर्व पत्नी ने कही ये बड़ी बात

लोनिवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग के अधीन 772 किमी लंबे 84 मार्गों को 450 करोड़ रूपये खर्च कर पूरा किया जायेगा जबकि सोनभद्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिये 285 करोड़ रूपये की लागत से 12 मार्गो और 11 सेतुओं के कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ एमपी में गरजेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस का करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 की महत्वाकांक्षी योजना भी शुरू हो रही है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष 5078 किमी के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रस्तावित है। इसके डीपीआर के गठन का कार्य अन्तिम चरण में है।

Exit mobile version