Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

… और पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, फिर जो हुआ

Keshav Maurya

Keshav Maurya

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) के गृह जिले कौशांबी में उनके ही कार्यक्रम के दौरान नाराज होकर दर्जनों पत्रकार ऑफिस के बाहर ही धरने में बैठ गए और कार्यवाही की मांग करने लगे। इत्तेफाक ऐसा था कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी कौशाम्बी में मौजूद थे।

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन किए जाने की खबर जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) को मिली, वह आला अफसरों के साथ मौके पर पहुंच गए, जिससे अफसरों के हाथ पांव फूल गए और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पत्रकारों की लड़ाई को अपना समझ खुद जमीन में धरने पर बैठ गए। बाद में डिप्टी सीएम ने पत्रकारों को समझा बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पत्रकारों का धरना खत्म कराने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सबको पत्रकार नहीं, परिवार मानता हूं, अगर किसी के सम्मान के खिलाफ कोई बात हुई है तो इसके खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत माता की जय बोल कर धरना को समाप्त कराया।

क्या था पूरा मामला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) बुधवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले वे सायरा स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान जैसे ही पत्रकार कवरेज करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां उपस्थित पीडब्ल्यूडी के जेई दिलीप कुमार सिंह ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। पत्रकारों के साथ बदसलूकी किए जाने से नाराज पत्रकार धरना प्रदर्शन में बैठे गए। धरने पर बैठने की खबर जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हुई, वह बाहर बाहर आ गए।

पूर्व IAS रामविलास पर कसा शिकंजा, पत्नी के अवैध निर्माण पर चलेगा योगी का बुलडोजर

इस दौरान वह स्वयं पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गए और उन्हें मनाने लगे। डिप्टी सीएम केशव ने पत्रकारों के साथ धरने पर बैठकर उनका धरना समाप्त कराया और दोषी जेई के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर कार्यक्रम का कवरेज किया।

Exit mobile version