Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केशव प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

Mulayam Singh

Keshav Prasad condoles the death of Mulayam Singh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री , वरिष्ठ व प्रखर राजनेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपनी शोक संवेदना में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा  है मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) लंबे समय तक उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में सक्रिय रहे । मुलायम सिंह यादव के दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर देश के सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं से हमेशा अच्छे संबंध रहे ।उनका निधन  उत्तर प्रदेश व देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है।

गरीबों ,किसानों मजदूरों, पिछड़ों के लिए उनका हमेशा समर्पण का भाव  रहता था। मौर्य ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज थे , गरीबों, किसानों , मजदूरों के सच्चे मसीहा थे।

मुलायम सिंह के निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत: सीएम योगी

रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव का योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा।  संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए वह हमेशा संघर्षरत रहे ।

मौर्य ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों  के  प्रति  संवेदना व्यक्त की है और  ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान उनके परिवारीजनों  और समर्थकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Exit mobile version