लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है।
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।
कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने,
अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें।
भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 26, 2024
अवैध वसूली कांड पर योगी का एक्शन: SP-ASP हटे, CO निलंबित, SO समेत 23 पर एफआईआर
बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा लगातार निशाना साधे जाने के बाद शुक्रवार को करारा पलटवार किया है। अपने ताजा बयान में अखिलेश ने कहा था, ‘कहा जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य मोहरा हैं। यूपी में वाई-फाई के दो पासवर्ड हैं। आप खेल देखिए दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड का।