नई दिल्ली। चेन्नई में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया है। भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रनों के विशाल अंतर से जीता है। खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 164 रनों पर ढेर हो गई, जिसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।
वैसे चेन्नई में इंग्लैंड की हार उसके पूर्व खिलाड़ियों को नहीं पच रही है, खासतौर पर केविन पीटरसन जिन्होंने टीम इंडिया को जीत के बाद तंज कसते हुए बधाई दी है। पीटरसन ने भारत की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा कि उसने इंग्लैंड की बी टीम को हराया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी को हराने के लिए। पीटरसन ने इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की है कि इंग्लैंड ने अपने अहम खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया इसीलिए भारत जीत गया है।
https://twitter.com/KP24/status/1361574807167528962
बता दें टेस्ट मैच के दौरान केविन पीटरसन भारत के टॉस जीतने को इंग्लैंड की बुरी हालत का कारण बता रहे थे, लेकिन सच ये है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और इंग्लिश टीम बेहद औसत दर्जे की रही।
चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच गंवाने के बाद माइकल वॉन ने भी केविन पीटरसन जैसी ही बात कही है। वॉन ने भारत की जीत के बाद लिखा कि अब इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम उतारने का वक्त आ गया है। साथ ही माइकल वॉन ने इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किये। माइकल वॉन ने लिखा कि मुझे लगा कि 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट और एशेज जीतना इंग्लैंड की सबसे बड़ी प्राथमिकता था। आखिर क्यों टेस्ट टीम हर हफ्ते बदली जा रही है और टी20 टीम पूरी ताकत के साथ उतर रही है। 18 महीने में 1 टेस्ट खेलने के बाद मोइन अली को घर भेज दिया गया।
विराट कोहली जीत से बेहद खुश
भले ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अपनी टीम की रणनीति और प्रदर्शन से खुश ना हों लेकिन भारतीय कैप्टन विराट कोहली टीम के पलटवार से जबरदस्त उत्साह में हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और लिखा कि भारत ने जबर्दस्त व्यक्तित्व और लड़ने की भावना दिखाई है। शानदार खेल टीम इंडिया। अब अगले मैच पर ध्यान है।
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होगा। ये मुकाबला डे-नाइट है और इस वजह से मुकाबला कोई भी टीम जीत सकती है।