Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KGF एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Harish Rai

Harish Rai

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता हरीश राय (Harish Rai) का निधन हो गया है। उनके निधन से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 55 साल के हरीश बीते कुछ सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। हरीश ऑपरेशन अंता, ओम, सीबीआई दुर्गा जैसी फिल्में दिखे थे। इसके अलावा वो कन्नड़ सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 में भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनका चाचा वाला रोल काफी मशहूर हुआ था। वो अपने विलेन वाले रोल के लिए ही ज्यादा पहचाने गए।

हरीश (Harish Rai) लंबे वक्त से थायरॉड कैंसर से जूझ रहे थे। इस दौरान केजीएफ स्टार यश समेत कई सितारों ने उनकी आर्थिक मदद भी की थी। पिछले कुछ वक्त से बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था। हालांकि वो कैंसर से जंग हार गए। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से हरीश काफी कमजोर हो गए थे।

कुछ वक्त पहले हरीश राय (Harish Rai) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उनका इलाज काफी महंगा है। उन्हें ऐसी इंजेक्शन लगाई जा रही थी जो बहुत महंगी थी। उन्होंने बताया था कि डॉक्टर ने जो इंजेक्शन लिखी है उसकी कीमत 3.55 लाख रुपये है।

डॉक्टरों ने उन्हें हर 63 दिनों में तीन इंजेक्शन लगाने के लिए कहा है। साथ ही बताया था कि ऐसे मामलों में मरीज को 17 से 20 इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है, जिसकी कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये होगी।

Exit mobile version