Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी में मदद के लिए ‘KGF’ के रॉकी भाई आए आगे..

KGF's Rocky Bhai came forward to help in the Corona epidemic.

KGF's Rocky Bhai came forward to help in the Corona epidemic.

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल अभी संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन अभी ये आपदा खत्म नहीं हुई है। बता दे फिल्म इंडस्ट्री पर ये आपदा भी गंभीर तौर पर हमला कर रही है। खास तौर पर दिहाड़ी मजदूरों पर। जो कि हर दिन कमाई कर अपने लिए पैसे जुटाते हैं। ऐसे में पिछले साल से ही कोरोना को लेकर कई स्टार्स ने अपने मदद के हाथ आगे किए हैं। आर्थिक मदद उन सभी तक पहुंचाने की कोशिश की है। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है जो केजीएफ चैप्टर 2 के सुपरस्टार यश का है। केजीएफ फिल्म ने यश को कलाकार से स्टार बना दिया। अब अपनी इंडस्ट्री के लिए यश पैसे से मदद पहुंचाने की बड़ी पहल कर रहे हैं। यश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक नोट शेयर करके बताा है कि वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी कमाई का हिस्सा देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अकाउंट में पैसे भेजने का फैसला किया है। आखिर कैसे यहां पढ़िए पूरी डिटेल। वह हजारों अकाउंट में पैसे भेजने के लिए तैयार हैं। करोड़ों भेजेंगे यशयश ने एक नोट शेयर कर कहा कि वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के 21 विभागों के कर्मियों की मदद के लिए अपनी आय में से सभी खातों में डेढ़ करोड़ रुपए भेजेंगे।

आखिर क्यों जैकलीन फर्नांडीज के माता-पिता को सता रही उनकी चिंता

महामारी हमारे लिए बड़ा दुश्मन यश ने लिखा है कि कोविड-19 महामारी हम सभी के लिए ना दिखने वाले दुश्मन की तरह है।जिसने देश में बड़ी गिनती में लोगों से आजीविका के साधन छीन लिए हैं। यश ने आगे लिखा है कि हमारी खुद की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सभी 21 विभागों के 3000 सदस्यों के लिए मैं अपनी कमाई से हर एक खाते में 5000 रुपए भेजने का फैसला किया है।

 

Exit mobile version