Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KGMU प्रशासन की पूरी टीम मिली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) का पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी, रजिस्ट्रार, सीएमएस शंखवार ,एमएस ओझा ,क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर यूनिट ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ अविनाश अग्रवाल व माइक्रोबॉयोलॉजी हेड अमिता जैन भी पॉजिटिव पाई गई हैं।

योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा, कहा राम राज्य  की कल्पना विपक्ष नहीं कर सकता

बता दें कि केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी के ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ की शुक्रवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कुलपति ने खुद की भी जांच कराई। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोविड-19 के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में हैं।

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कुलपति ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे भी सावधानी के तौर पर अपनी जांच करा लें अथवा चिकित्सीय परामर्श ले लें। इसके अलावा केजीएमयू के एक फिजीशियन डा. वीवी त्रिपाठी और एक अन्य कार्डियोलाजिस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी मिली है।

Exit mobile version