Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस के खिलाड़ियों का इलाज करेगा KGMU, पांच साल के लिए MOU पर हुए हस्ताक्षर

KGMU to treat UP Police players

KGMU to treat UP Police players

लखनऊ। प्रदेश भर के पुलिस के खिलाड़ियों को अब केजीएमयू के डॉक्टर स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में जागरुक करेंगे। यही नहीं संस्थान के अलावा मौके पर जाकर इलाज भी करेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इंजरी और मौके पर ही खुद ही दुरुस्त होने के बारे जानकारी देंगे।

केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग और यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के बीच सोमवार को एक एमओयू हुआ है। केजीएमयू कुलपति कार्यालय में पांच साल के लिए एमओयू पर अफसरों ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू में सशस्त्र सुरक्षा बल, खेल निदेशालय, स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (साईं) भी शामिल है।

 

एमओयू हस्ताक्षर के दौरान केजीएमयू के कुलपति डाॅ बिपिन पुरी, यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव व आईजी जोन पीएसी आशुतोष कुमार, यूपी पुलिस स्पोर्ट्स ऑफीसर भगत सिंह, यूपी पुलिस कोच इंस्पेक्टर अभिनव सिंह पुंडीर, केजीएमयू स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख डाॅ आशीष कुमार, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन से सैय्यद रफत, आनंदेश्वर पांडेय, खेल निदेशालय से आरपी सिंह आदि रहे।

आईजी आशुतोष कुमार ने कहा कि इस एमओयू से प्रदेश के पुलिस के खिलाड़ियों को बेहतर चिकित्सीय प्रशिक्षण के साथ इलाज भी मिलेगा। उन्हें स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में भी जानकारी हासिल हो सकेगी। स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख डाॅ आशीष कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को आर्थोस्कोपी, उनके खानपान, स्पोर्ट्स इंजरी आदि के बारे में डाॅक्टरों की टीम समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

आजम खान पर कसा शिकंजा, श्रम विभाग ने सेस के वसूले एक करोड़ 37 लाख

मैदान पर खेल के दौरान केजीएमयू के पीजी स्टूडेंट और अन्य डाॅक्टर भी रहेंगे। इससे खिलाड़ियों में चोट का खतरा और डर कम रहेगा।

Exit mobile version