Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से खलासी की मौत

High Tension Line

High Tension Line

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी-जुड़ियां मार्ग पर गुरुवार की देर रात प्लास्टिक पाइप लदी ट्रक हाइटेंशन विद्युत तार (high tension wire) से फंस गई। ट्रक से उतरकर उत्पन्न अवरोध को देखने गए खलासी की करंट की चपेट (electric current) में आने से मौत हो गई।

फरीदाबाद से प्लास्टिक की पाइप लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही जुड़ियां गांव के पास पहुंचा, ट्रक पर अधिक ऊंचाई तक पाइप लदे थे जो झूल रहे हाइड्रेशन के तार (high tension wire) में फंस गए। ट्रक का खलासी आबिद खान (24) निवासी तिगई, अलीगढ़ ट्रक से उतरकर देखने लगा। अंधेरा होने के कारण अंदाजा नहीं मिला और वह वाहन की बाड़ी पर हाथ रख दिया। ट्रक की बाडी पर उतरे करंट की चपेट में आकर वह बाडी से चिपक गया और उसकी मौत हो गई।

वहीं चालक इरशाद (30) जबतक कुछ समझ पाता उसे भी बिजली के झटके लगाने लगे जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में एंबुलेंस से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने खलासी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक का उपचार किया जाने लगा। ट्रक चालक और खलासी चचेरे भाई हैं।

एसएचओ मड़िहान शैलेश कुमार राय ने बताया कि विद्युत करंट से ट्रक के खलासी की मौत हुई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Exit mobile version