Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SRH की हार के बाद खलील अहमद ने ऐसे लगाया एमएस धोनी को गले

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली| मंगलवार को इंडियन प्रीमियरल लीग(आईपीएल) में खेले गए मुकाबले में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। सीएसके के लिए यह काफी संजीवनी जैसी थी क्योंकि टीम को कई बार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में यह दो प्वाइंट्स उनके मनोबल बढ़ाने के लिए काफी सहायक होंगे।

इस मैच में धोनी ने अपने पुराने रंग में आते हुए 13 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। मैच के बाद धोनी ने हैदराबाद की पूरी टीम से बात की साथ ही युवा खिलाड़ियों को अहम सुझाव भी देते नजर आए। इस दौरान धोनी का हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

DSSSB में टीचर की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा

इसमें खलील अहमद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गले मिल रहे हैं। धोनी गले मिलने के दौरान मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैच खत्म होने के बाद धोनी हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन से मिले जिनकी गेंद पर उन्होंने जबर्दस्त छक्का लगाया था और फिर उनकी ही गेंद पर आउट भी हो गए थे। यह नटराजन के लिए यादगार दिन था क्योंकि धोनी जैसे महान खिलाड़ी से टिप्स लेना लगभग हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अंबाती रायुडू(41) और शेन वॉट्सन(42) की बढ़िया पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

Exit mobile version