Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा में गुरुद्वारे पर खलिस्तान समर्थकों का हमला, तोड़फोड़ कर दीवार पर लिखे नारे

Khalistan supporters attack on Gurudwara

Khalistan supporters attack on Gurudwara

टोरेंटों। कनाडा के वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे (Gurudwara) पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। सपोर्टर्स ने यहां ग्रैफिटी से खालिस्तानी नारे लिख दिए। इस घटना के बाद सिख समुदाय के बीच नाराजगी है, और इसके लिए सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

वैंकूवर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि शनिवार को गुरुद्वारे पर की गई इस तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर लिखे गए नारे की जांच कर रही है।

खबर लिखे जाने तक मामले में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे (Gurudwara) का संचालन करने वाले खालसा दीवान सोसाइटी ने इसे सिख समुदाय के भीतर डर और विभाजन पैदा करने की कोशिश करार दिया।

कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या, कार सवार ने मारी गोली

सोसाइटी ने घटना को एक चरमपंथी ताकतों की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा बताया, जो सिख समुदाय के भीतर डर फैलाने का काम कर रहे हैं। सोसाइटी ने एक बयान जारी कर कहा, “उनकी हड़कतें सिख धर्म और कनाडाई समाज की समावेशिता, सम्मान और आपसी सहयोग की मूल भावनाओं को कमजोर करते हैं।”

सोसाइटी ने सभी कनाडाई नागरिकों से अपील की कि वे चरमपंथ के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और समाज में शांति का माहौल बनाए रखें।

Exit mobile version