Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला कनाडा में अरेस्ट, भारत की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है शामिल

Arsh Dalla

Arsh Dalla

टोरेंटों। भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। इस बीच खबर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है। ये भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। डल्ला का नाम पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में सामने आया था। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर डल्ला को हिरासत में लिया गया है। हालांकि कनाडा सरकार और पुलिस की ओर से अभी तक उसकी गिरफ्तारी या हिरासत में होने की पुष्टि नहीं की गई है।

डल्ला (Arsh Dalla) को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। फिलहाल सारा फोकस इस बात की पुष्टि करने में है कि क्या डल्ला हिरासत में लिया गया है, या नहीं। दरअसल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी ये मानना है कि27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में डल्ला शामिल था। भारत कई दिनों से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा था।

भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डल्ला (Arsh Dalla) अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। वो खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर का खास माना जाता था। कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार को मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही थी। इसी में डल्ला का नाम सामने आया है। इस मामले में गुएल्फ पुलिस ने एचआरपीएस से शिकायत की थी। इस गोलीबारी में एक व्यक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरा बच गया था।

एचआरपीएस मेजर क्राइम ब्यूरो अब मामले की जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हॉल्टन हिल्स के 25 साल के लड़के और सरे बीसी के 28 साल के लड़के पर गलत इरादे से गोली चलाने का आरोप है। जमानत पर सुनवाई लंबित रहने तक दोनों आरोपियों को हिरासत में रखा गया है। इस घटना में घायल लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है और न ही उनकी पहचान उजागर की गई है।

अर्श डाल्ला (Arsh Dalla) पंजाब के मोगा का रहने वाला है

इस वजह से यह शक और भी गहरा रहा है की क्या अर्श डल्ला (Arsh Dalla) को लेकर कनाडा की पुलिस सच नहीं बताना चाह रही है। हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसे कई इनपुट्स और पुख्ता जानकारी है की अर्श डल्ला लंबे वक्त से कनाडा में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने उसे जनवरी 2023 में आतंकवादी की लिस्ट में डाला था। अर्श डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है।

Exit mobile version