Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खालिस्तान आतंकी की गोली मारकर हत्या, भारत की वांटेड लिस्ट में था शामिल

Terrorist Hardeep Singh Nijjar

Terrorist Hardeep Singh Nijjar

नई दिल्ली। कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बाइक सवार दो हमलवारों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हरदीप सिंह निज्जर भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इस पर देश में साजिस रचने का आरोप है।

हरदीप सिंह निज्जर ( Hardeep Singh Nijjar ) गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था।

बता दें कि, भारत में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस प्रतिबंधित है। बीते दिनों कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुए खालिस्तान पर हुए जनमत संग्रह में भी सिख फॉर जस्टिस संगठन का ही हाथ था।

मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस पहने श्रद्धालुओं की नो एंट्री, मंदिर में लगा नोटिस

एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के खिलाफ देश में हमलों की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया था। यही नहीं एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम भी 2022 में घोषित किया था। भारत की सरकार ने कनाडा की सरकार से भी निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।

Exit mobile version