लखनऊ। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर पंजाब के इनपुट से सोमवार को राजधानी के जानकीपुरम सेक्टर-सी सचिवालय कॉलोनी के पास से पकड़ा गया आतंकी जग्गा सूबे के कई शहरों में असलहों की सप्लाई की थी। उसका लखनऊ में आने का मकसद यहां आतंक की जड़ें और मजबूत करना था। वह यहां व्यापारी (फेरीवाला) अथवा कबाड़ी बनकर रहना चाह रहा था। वह वह अपना नेटवर्क लखनऊ से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में फैलाना चाह रहा था।
जग्गा से गिरफ्तारी के बाद उससे स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल के प्रभारी इंद्रदीप सिंह और लखनऊ की पुलिस टीम ने गहन पूछताछ की थी। पूछताछ में उसने खुलासा कि उसे पूरे यूपी में अपना नेटवर्क फैलाने का टास्क सौंपा गया था। उससे पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसिया खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े लोगों की जड़े तलाश में जुट गयी हैं।
चोरी की बढ़ी वारदातें, पुलिस गश्त पर उठे सवाल, अधिकारियों ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास
लखनऊ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खालिस्तानी आतंकी गिरोह के जगरूप सिंह को अमृतसर पुलिस ने पकड़ा तो इसकी भनक लगते ही जग्गा वहां से भाग निकला था। जगरूप के पास से पांच अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद हुई थीं। जगरूप से पूछताछ में पता चला कि जग्गा लखनऊ में रहकर अपना नेटवर्क पूरे उत्तर प्रदेश में फैलाना चाह रहा था। उसकी योजना बड़ी आतंकी घटना करने की है। इसके लिए मध्य प्रदेश से असलहों की खेप खरीदी जा रही थी। जग्गा के निशाने पर देश के कई बड़े नेता थे। यहां से कानपुर, वाराणसी समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरा नेटवर्क फैलना चाह रहा था।
पूछताछ में जग्गा ने खुलाया कि उसे यूपी और मध्य प्रदेश में असलहों की सप्लाई का भी काम सौंपा गया था। उसे शीघ्र इन दोनों राज्यों में असलहों की खेंप पहुंचानी थी।