Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NIA के हत्थे चढ़ा खालिस्तानी आतंकवादी 10 लाख का इनामी था कश्मीर सिंह

Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested

Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested

चंपारण। सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार के पूर्वी चंपारण से खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और जिला पुलिस की टीम ने रविवार को शहर में स्पेशल सर्च अभियान चलाया था। इस विशेष अभियान में ही खालिस्तान समर्थक कश्मीर सिंह उर्फ गलवाड़ी उर्फ बलवीर (Khalistani Terrorist Kashmir Singh) को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह पंजाब के लुधियाना के निवासी हरि सिंह का पुत्र है।

कश्मीर सिंह पर एनआईए थाना दिल्ली में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कश्मीर सिंह मोतिहारी शहर में है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया और उसे तुरंत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर के सदर अस्पताल गई। जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल जांच के बाद एनआईए और जिला पुलिस कश्मीर सिंह को लेकर के किसी सुरक्षित जगह पर लेकर चली गई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

रोहित शर्मा के बाद कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट ​से संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि पाकिस्तान के साथ वर्तमान में बेहद तनाव के माहौल को देखते हुए बिहार में हाई अलर्ट जारी है। राज्य के उन तमाम जिलों में पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अपनी पैनी नजर बनाई हुई हैं, जो सीमावर्ती है।

खुद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्णिया जिले में एक हाई लेवल मीटिंग किया था। इस मीटिंग में उन्होंने सुरक्षा और सतर्कता को बरतने का की समीक्षा की थी साथ-साथ उचित दिशा निर्देश भी दिए थे। ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले से खालिस्तानी आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version