Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जिंदा हूं मैं’…, खालिस्तानी आतंकी रिंदा ने फेसबुक पोस्ट में कहा- मरा नहीं हूं

Rinda

Khalistani terrorist Rinda

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा (Rinda) की पाकिस्तान में हुई मौत की खबरों के बीच, सोशल मीडिया पर रिंदा के नाम से एक पोस्ट आया है जिसमें उसने कहा है- ‘जिंदा हूं मैं’। पोस्ट में उसने खुद को इस समय पुर्तगाल में बताया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का दिमाग हो सकता है। ISI रिंदा का नाम जिंदा रखना चाहती है।

खुफिया विभाग इस पोस्ट की सच्चाई पता लगाने में जुटा है की कहीं यह फिर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की कोई साजिश तो नहीं जिसमें वह रिन्दा को जिंदा रखना चाहती है। क्योंकि पाकिस्तान कभी यह कबूल नही करेगा की खालिस्तनी आतंकी रिन्दा पाकिस्तान में रह रहा था। इतना ही नहीं इस पोस्ट में रिंदा ने लिखा है की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मेरा नाम गोल्डी बराड़ के साथ जोड़ा है जबकि मेरा गोल्डी से कोई लेना देना नहीं है।

जेल से नौ कैदी फरार, मचा हड़कंप

गौरतलब है कि शनिवार को खबर आई थी कि खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई है। बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि हरविंदर सिंह रिंदा को उन्होंने पाकिस्तान में मार गिराया है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में और मोहाली RPG अटैक में भी रिंदा का नाम सामने आया था। खुफिया एजेंसी के पास जो जानकारी थी उसके मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है। पिछले 15 दिन से वो पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था।

कौन था आतंकी रिंदा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकी हरविंदर रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया था उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी।  कई आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद रिंदा नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया था। पंजाब में हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था।

Exit mobile version