Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा में एक बार फिर हुआ हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट

Khalistanis attacked Hindu temple in Brampton

Khalistanis attacked Hindu temple in Brampton

टोरेंटों। कनाडा में हिंदुओं को खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच ब्रैम्पटन में के हिंदू सभा मंदिर (Hindu temple) पर हमले और श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना सामने आयी है। जिसके बाद एक बार फिर हिन्दू समुदाय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

दरअसल, विजय जैन नाम के एक शख्स ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर (Hindu temple) में खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा हमले का वीडियो शेयर किया है। यह घटना रविवार की बतायी जा रही है। वीडियो में हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे दिख रहे हैं। वह झंडों और लाठी-डंडों से लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पोस्ट में निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।’

नेपियन के सांसद चंद्रा आर्या ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज खालिस्तानी समर्थकों ने रेड लाइन क्रॉस कर दी। हिंदू सभा मंदिर (Hindu temple) के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला यह दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना गहरा हो गया है। खालिस्तानियों ने हमारी कानून एजेंसियों में पूरी तरह से घुसपैठ कर ली है। ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के नाम पर खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आकर अपने अधिकारों का दावा करना होगा और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना होगा।’

कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलिवरे ने कहा कि ऐसे हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। कनाडा के सभी लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करना चाहिए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 20 लोगों की मौत

गौरतलब है कि कनाडा में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाता रहा है। कई बार मंदिरों (Hindu temple) में तोड़फोड़ के साथ दीवारों पर कभी भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में उसके समर्थकों ने इस तरह की गतिविधियां बढ़ा दी हैं। निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version