अमृतसर। ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु ने पंजाब सरकार को चुनौती देते हुए शुक्रवार को एलान किया कि 23 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर खालिस्तान तथा ‘रेफ्रेंडम 2020’ के लिए अरदास की जाएगी।
न्यूयॉर्क से यहां जारी वीडियों में पन्नु ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तख्त श्री दमदमा साहब पर अरदास करने पर पावंदी लगाई है इसलिए अब खालिसतान तथा ‘रिफ्रैंडम 2020’ के लिए 23 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की जाएगी। पन्नु ने कहा कि यह कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनकी सरकार को चुनौती है कि वह रोक सकें तो रोक लें।
योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों समेत उत्तर प्रदेश ने खोए पांच विधायक
पन्नु ने अरदास करने वाले अरदासियों को अरदास करने के लिए पांच हजार डॉलर पुरस्कार देने का भी ऐलान किया। इस वीडियों के वायरल होने के पश्चात अमृतसर में श्री दरबार साहिब तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पंजाब के साथ-साथ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह हरियाणा में मैसेज व वीडियो के माध्यम से दुष्प्रचार में जुटा हुआ है। उसके खिलाफ हरियाणा में दो स्थानों पर पुलिा ने केस दर्ज किया है। पाकिस्तान की शह पर विदेश से संचालित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने केस दजा किया है।
इस उम्र में महिला को 13 महीने में आठ बच्चे, एक दिन में दो बार डिलीवरी
बता दें कि पन्नू ने पिछले दिनों हरियाणा में लोगों के मोबाइल पर ऑडियो कॉल के जरिए खालिस्तान के समर्थन में रेफरेंडम शुरू करने के मैसेज भेजे थे और उसकी इस तरह की हरकतें जारी हैं।