सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस काल को खरमास (Kharmas) कहा जाता है. खरमास के दौरान समस्त मांगलिक कार्य बंद रहते हैं जैसे विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि. सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है जिसका प्रभाव हर जातक के जीवन पर पड़ता है. इस बार खरमास 16 दिसंबर 2022 यानी आज से शुरू होगा. धनु सक्रांति और खरमास (Kharmas) के दिन एक विशेष योग का निर्माण हो रहा है. जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इस समय बुधादित्य योग के कारण खरमास में राशियों को विशेष फल प्रदान होगा. आइए जानते हैं कि खरमास का सभी राशियों कैसा प्रभाव पड़ेगा.
- मेष
खरमास के समय मेष राशि वालों के नवम भाग में बुधादित्य योग बन रहा है. जिससे इस समय इनको विशेष फल प्रदान होंगे. मेष राशि के जातकों की कुंडली में इस समय धन के योग बनेंगे. हर कार्य में पिता का समर्थन प्राप्त होगा. लंबे समय से चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
- वृषभ
वृषभ राशि वालों के अष्टम भाव में बुधादित्य योग बन रहा है. अष्टम भाव को आयु का भाव भी कहा जाता है और रहस्य का भाव भी कहा जाता है. वहीं इसको पैतृक संपत्ति का भाव भी कहा जाता है. वृषभ राशि के जातकों को इस समय पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना बन रही है. इस समय धन के नए के योग भी बन रहे हैं. आर्थिक मामलों में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन सेहत का इस समय खास ख्याल रखें.
- मिथुन
मिथुन राशि वालों के सप्तन भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इससे वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा. परिवार में मन मुटाव समाप्त होगा. पार्टनरशिप से आर्थिक फायदा होगा. बिजनेस में भी धन लाभ होगा.
- कर्क
खरमास का समय कर्क राशि वालों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. कर्क राशि के छठे भाव में बुधादित्य योग के साथ लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है. इस समय कर्क राशि वालों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. ये समय करियर के लिए भी अच्छा है.
- सिंह
सिंह राशि वालों के पांचवे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है. इस समय जिन लोगों के वैवाहिक संबंधों में दिक्कतें आ रही थी, उनके रिश्तों में सुधार आएगा. प्रेम संबंधों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. शिक्षा के लिए ये समय सबसे अच्छा माना जा रहा है.
- कन्या
कन्या राशि के चौथे भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. खरमास के समय कन्या राशि वालों को इस योग के कारण विशेष फल मिलने की संभावना बन रही है. परिवार वालों के साथ कन्या राशि के जातक अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.
- तुला
तुला राशि वालों के तीसरे भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. तुला राशि के जातक जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता पाएंगे और शत्रुओं का सामना डट कर करेंगे.
- वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के बुधादित्य योग धन भाव में बन रहा है. ये समय वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस समय आपके लिए आय के नए मार्ग खुलेंगे. ये समय बचत के लिए अच्छा माना जा रहा है.
- धनु
धनु राशि वालों के लग्न भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. धनु राशि वाले जो भी कार्य करेंगे उन्हें उस कार्य में सफलता ही प्राप्त होगी.
- मकर
मकर राशि वालों के ये बारहवें भाग में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इस समय खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. जो लोग विदेश में जाकर बिजनेस करने की सोच रहे है, उनके लिए शुभ समय है.
- कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है क्योंकि ये बुधादित्य योग उनके लाभ भाव में बन रहा है. कार्यक्षेत्र में इस समय सबके साथ संबंध अच्छे रहेंगे और सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. प्रमोशन भी प्राप्त हो सकता है.
- मीन
मीन राशि के कर्म भाव में इस बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. खरमास के समय आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. लीडरशिप के योग बनेंगे. आय में वृद्धि होगी.