Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग खत्म, शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट का रहा दबदबा

'Khatron Ke Khiladi 11' shoot ends, Bigg Boss contestants dominate the show

'Khatron Ke Khiladi 11' shoot ends, Bigg Boss contestants dominate the show

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं। दरअसल शो की शूटिंग पिछले महीने शुरू की गई थी। जिसके बाद से शो सुर्खियों में था। केपटाउन पहुंचे सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर फैंस के बीच एक्साइमेंट को बरकरार रखे हुए हैं। वैसे केपटाउन में शो की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और सभी स्टार्स साउथ अफ्रिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। इसका अपडेट स्टार्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ही दिया है। लेकिन इस बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं जिनके बीच आखिर में ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला होगा। टेली चक्कर की खबर के मुताबिक राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है अब देखना होगा कि इन तीन में से कौन बाज़ी मारेगा और विजेता बनेगा।

 ‘बैरिस्टर बाबू’ की कहानी ने लिया एक नया मोड़, शो में हुई एक और नई एंट्री

साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी और अर्जुन बिजलानी ने भी सेमी फाइनल्स में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन आखिर में दोनों एलिमिनेट हो गए और टॉप 3 में जाने से चूक गए। राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की है जिसमें दिव्यांका, वरुण, विशाल और अनुष्का सेन नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें खतरों के खिलाड़ी का प्रसारण जूलाई में किया जाएगा, हालांकि डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। लेकिन शो के प्रोमो लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं।

 

 

 

Exit mobile version