छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’11 जल्द ही टीवी पर जल्द ही आने वाला हैं। जैसा कि हम पहले से ही शो में हिस्सा लिए कंटेस्टेंट्स के नाम जानते हैं। जिसकी वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं, हाल ही में इस शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी बताते नजर आ रहे हैं कि आने वाला सीजन किस कदर खतरों से भरा होने वाला है।
देश में कोरोना के 80 हजार से अधिक नए मामले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 95.26 फीसदी
बता दे खतरों के खिलाड़ी आने वाले सीजन यानी KKK11 का प्रोमो रोहित शेट्टी ने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं- ‘ये कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है। यहां ना कोई बहाना, ना कोई रहम और ना कोई सरेंडर। यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स देगें उसे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड… वेलकम टू केपटाउन’। इस प्रोमो में रोहत के साथ चील और चीता भी नजर आ रहा है।