श्रीनगर। खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सत्र का आयोजन शुक्रवार 26 फरवरी से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। इन खेलों में देश के करीब 1200 एथलीट हिस्सा लेंगे। विभिन्न राज्यों से आने वाले एथलीट अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे।
10th-12th क्लास के ऑफलाइन टेस्ट में आधे से ज्यादा विद्यार्थी फेल
इन खेलों में प्रमुख रुप से स्नो शू रेस, आईस स्केटिंग, आईस हॉकी, स्कीइंग, नॉरडिक स्काई, स्नोबोर्डिग, स्काई माउंटनेरिंग और आईएस स्टॉक आदि शामिल हैं। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना व जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटनेरिग के एथलीट भी विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद व जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स संघ के सहयोग से कर रहा है।