Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेसारी के नए होली गीत ने मचाया धमाल, एक हफ्ते में मिले 1 करोड़ व्यूज

Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav

होली के त्योहार में एक महीने से भी कम समय बचा है और नए भोजपुरी होली गानों की बाढ़ सी आ गई है. कई गाने ऐसे हैं जिन्हें इन दिनों काफी देखा और सूना जा रहा है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का एक नया गाना वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं… ‘भतार​ मोर टेम्पू के ड्राइवर’ .

इस गाने को एक हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, कुंदन सिंह ने इसे लिखा है और रौशन सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है.

VIDEO

https://youtu.be/ESFAErhnKXM

खेसारी के इस भोजपुरी होली गाने को सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन पर फिल्माया गया है. रिलीज के बाद कुछ ही दिनों के अंदर इस गाने के वीडियो को लोगों ने ट्रेंड करा दिया. अब यह गाना सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है.

अभिषेक का दसवीं लुक हुआ आउट, दबंग नेता के रूप में आएंगे नजर

इस गाने के वीडियो में सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन के अलावा खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. खेसारी के डांस को भी काफी सराहना मिल रही है. गाने के वीडियो  को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

 

Exit mobile version