Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खुन खुन जी ज्वेलर्स से गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर मांगी 30 लाख की रंगदारी

Khun Khun Ji Jewelers

Khun Khun Ji Jewelers threatened in the name of Lawrence

लखनऊ। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर लखनऊ की मशहूर ज्वेलरी शॉप खुन खुन जी ज्वेलर्स (Khun Khun Ji Jewelers) के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से रंगदारी मांगी गई है। उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया था और फोन करने वाले ने 30 लाख रुपये की मांग की। उत्कर्ष ने मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल, लखनऊ की मशहूर ज्वेलरी शॉप खुन खुन जी (Khun Khun Ji Jewelers) के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल (Utkarsh Agaewal) को उनके नंबर पर व्हाएट्सएप कॉल आया था। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया और 30 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की। फिर धमकी देते हुए फोन काट दिया। इसके बाद उत्कर्ष अग्रवाल ने चौक थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच के लिए साइबर पुलिस की भी मदद ले रही है।

जानकारी सामने आई है कि उत्कर्ष को वीओआईपी तकनीक (VOIP) के जरिए कॉल किया गया था। बता दें कि VOIP का पूरा नाम Voice Over Inatenate Protocol होता है। यह बहुत ही प्रचलित आईपी टेलीफोन इंप्लीमेंटेशन है

VOIP केवल वॉइस कम्युनिकेशन का समर्थन करती है। इसके जरिए व्यवसाय और कर्मचारियों को पारंपरिक फोन लाइनों के साथ अधिक प्रभावी तरीके से कम्युनिकेशन करने की सुविधा मिलती है।

Exit mobile version