Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जलती हैं कियारा आडवाणी

kiara advani

कियारा आडवाणी

नई दिल्ली| कियारा आडवाणी की फिल्म इंदु की जवानी रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा ने बताया कि उन्हें दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जलन होती है। कियारा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। कियारा ने यह खुलासा करीना कपूर खान के चैट शो व्हट वुमन वॉन्ट में बताया है। कियारा ने बताया कि उन्हें दोनों की फिट बॉडी से जलन होती है।

इसके साथ ही कियारा ने यह भी बताया कि उन्हें दोनों एक्ट्रेस की हाइट भी पसंद है। कियारा ने दोनों की तारीफ भी की है कि कैसे वे वर्कआउट कर खुद को फिट रखती हैं।

इरफान खान के बेटे बाबिल ने दिखाई अपने बचपन की झलक

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह सेक्‍स से ज्यादा बेहतरीन मानती हैं। कियारा ने इसका जवाब दिया था पिज्जा, शॉपिंग और एक अच्छी फिल्म। कियारा से इस दौरान यह भी पूछा गया कि उन्‍हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह क्‍या बनना चाहेंगी? कियारा इस पर जवाब देती हैं कि वह कैटरपिलर बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में त‍ितली बन सके।

कियारा ने इस दौरान यह भी बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थीं, तब अपनी क्‍लासमेट्स के साथ वह एक ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर उनके कमरे में आग लग गई थी। उन्‍हें लगा था कि उस दिन उनकी जान जा सकती थी।

दरअसल एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था, ‘मैं 10वीं क्लास में थी जब पहली बार रिलेशनशिप में आई थी। तब मेरी मम्मी ने मुझे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। उन्होंने कहा था, तुम्हारे बोर्ड एग्जाम्स आ रहे हैं तुम अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर रखो।’

Exit mobile version