Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनेगी कियारा आडवाणी, इस दिन लेंगे सात फेरें

Kiara Advani ,Sidharth Malhotra

Kiara Advani ,Sidharth Malhotra

मुंबई। बॉलीवुड के लवेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डेट करने की अफवाहें पिछले 3 साल से उठ रही थीं। हालांकि दोनों साथ में कई बार स्पॉटस किए गए। लेकिन हाल ही में कॉफी विद करण शो पर सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप पर कन्फर्मेशन की मुहर भी लग गई। इसके बाद तो दोनों की शादी की खबरों ने चक्कर काटना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

सिड-कियारा (Sidharth-Kiara) की होने वाली है शादी

फिल्म शेरशाह से शुरू हुई सिद्धार्थ कियारा (Sidharth-Kiara) की लव स्टोरी को उसका मुकम्मल मुकाम मिलता दिखाई दे रहा है। जी हां, दोनों शादी जो करने जा रहे हैं। अभी तक तो ऐसी ही खबरें है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट को मानें तो दोनों की शादी दिल्ली में ही होगी। क्योंकि सिद्धार्थ की फैमिली दिल्ली में है, इसलिए अभी तक ये फैसला लिया गया है। खबरे हैं कि बॉलीवुड का ये फेमस कपल, चकाचौंध से दूर प्राइवेट तरीके से रजिस्टर मैरिज करेगा। इसके बाद इस खुशी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जाएगा। शादी के बाद कॉकटेल पार्टी और फिर रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया जाएगा।

KBC में जया बच्चन ने बिग बी से पूछे सवाल, अमिताभ बच्चन के छूटे पसीने

सोर्स के मुताबिक- ”सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth-Kiara)  अब अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन हो चुके हैं। दोनों ने पब्लिकली भी स्वीकार किया है कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए कपल ने शादी करने का फैसला लिया है। ये शादी अगले साल अप्रेल में हो सकती है। दोनों ही शादी को बेहद निजी रखना चाहते हैं।

यहां तक कि इस शादी में बॉलीवुड से भी किसी को इनवाइट नहीं किया जाएगा। क्योंकि वेडिंग की सारी सेरेमनी दिल्ली में सिद्धार्थ की फैमिली के बीच ही की जाएगी।” जब से ये खबर सामने आई है, दोनों के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ कियारा का नाम ट्रेंड करने लगा है। जाहिर है दोनों को साथ देखना फैंस की भी दिली ख्वाहिश है।

Exit mobile version