Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कियारा आडवाणी के कैजुअल लुक ने किया इंप्रेस, देखें तस्वीरें

kiara advani

कियारा आडवाणी

लाइफस्टाइल डेस्क। कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग के साथ ही फैशनेबल लुक की वजह से फैंस की चहेती बन चुकी हैं। हालांकि कियारा जब भी एयरपोर्ट या काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलती हैं तो उनका कैजुअल लुक काफी कंफर्टेबल और कूल होता है। वहीं रेड कार्पेट से लेकर इवेंट में वो ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। फिर वो चाहे वेस्टर्न वियर में हो या एथिनिक वियर में, हर बार फैंस की तारीफ पाती हैं। इस बार भी जब कियारा सैलून सेशन के बाद स्पॉट हुईं तो उनका लुक इंप्रेसिव लगा।

दरअसल, पपराजी के कैमरे में कैद कियारा ने सिल्की पीच कलर का पलाजो पैंट पहन रखा था। वहीं इस इस कंफर्टेबल पलाजो पैंट के साथ हाल्टर नेक स्लीवलेस व्हाइट टीशर्ट के साथ पेयर किया था। कियारा का ये कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक गर्ल फैन फॉलोइंग को जरूर पसंद आएगा।

वहीं कियारा ने इस कूल लुक के साथ स्नीकर की जगह न्यूड शेड बेसिक फुटवियर को कैरी किया था। जो कि उनकी स्टाइल को कूल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। जबकि नो मेकअप और ओपन सिल्की हेयर के साथ ब्लैक मास्क में कियारा का लुक बिल्कुल ट्रेंडी था। हालांकि कियारा के इस क्लासी पलाजो लुक से ज्यादा चर्चा उनके हैंडबैग की है।

सिल्वर कलर के किस्चियन डायोर ब्रांड का Givenchy टोटे बैग उनके ओवरऑल लुक को एक्सपेंसिव बनाने के लिए काफी था। वहीं कियारा ने बैग से मैच करती नेलपेंट लगा दिखा दिया कि वो अपने हैंडबैग को शोऑफ कर रही हैं। वहीं इस खास हैंडबैग की कीमत भी हैरान करने के लिए काफी है। क्योंकि डायोर ब्रांड के इस सीरीज बैग की कीमत एक लाख से भी ऊपर होती है। जो किसी भी साधारण इंसान के लिए काफी ज्यादा है।

Exit mobile version