Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नितिन गडकरी के सामने SP और CM सुरक्षा अधिकारी के बीच चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी और कुल्लु के एसपी गौरव के बीच जोरदार झड़प होने का मामला सामने आया है। अचानक हुई इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एसपी को लात-घूसे मारता दिखाई दे रहा है। हालांकि, झड़प किस बात को लेकर, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।

दरअसल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितन गडकरी बुधवार को मनाली के दौरे पर थे। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे थे। रास्ते में ही कुछ फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। किसानों को देखकर गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाई और मिलने चले गए। उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी किसानों से मिलने गए।

PM मोदी की मीटिंग से पहले घाटी में जारी हुआ अलर्ट, इंटरनेट सेवा भी हुई बंद

तभी अचानक मुख्यमंत्री की गाड़ी की पिछली साइड सुरक्षाकर्मी और एसपी कुल्लू के बीच झड़प हो गई। हालांकि, झड़प किस बात को लेकर हुई ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी एसपी को लात मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

वहीं, इस घटना के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म है, लेकिन इस पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना सामने आने के बाद लोग एसपी के समर्थन में नारेबाजी करते भी नजर आए। वायरल वीडियो में स्थानीय लोग जहां प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एसपी कुल्लू की कार्यप्रणाली से खुश होकर उनके पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे हैं।

Exit mobile version