गाजियाबाद। लोनी थाना बॉर्डर पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे का अपहरण (Kidnapped) एवं हत्या (Murder) कर शव को नहर में फेंकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से बच्चे का पर्स एवं आधार कार्ड बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इलाज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर की उत्तरांचल कालोनी निवासी नौशाद के 14 वर्षीय पुत्र अनस अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे सकुशल छोड़ने की एवज में फिरौती मांगी थी, लेकिन परिजन फिरौती देने में असमर्थ थे।
जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने अनस की हत्या करके शव को खतौली की नहर में बहा दिया था। पुलिस ने इस मामले के आरोपी नगला हरेरु मेरठ निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि फुरकान शातिर किस्म का अपराधी है और उसने उसकी हत्या फिरौती की मांग पूरी ना होने के कारण कर दी थी। अभी तक अनस का शव बरामद नही हो सका है।