Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किडनैप हुए सेना के अफसर की हत्या, बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली ज़िम्मेदारी

Terrorist Attack

Terrorist Attack

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हफ्ते पहले अगवा हुए आर्मी अफसर कर्नल लाइक बेग मिर्जा (Colonel Like Baig Mirza) का गुरुवार को बलूचिस्तान प्रांत के एक हाईवे पर शव मिला है। इस हत्या की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली है। इसे अमेरिका ने 2019 में आतंकी संगठन घोषित किया है।

कर्नल लाईक बेग मिर्जा अपने परिवार के साथ बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 100 दूर जियारत की यात्रा पर निकले थे। इसके बाद आतंकियों (Terrorists) ने उन्हें अगवा कर लिया। हालांकि, इस दौरान आतंकियों ने कर्नल बेग के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था।

बलूचिस्तान के सीएम कुद्दुस बिजेंजो ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी और मिर्जा के परिवार को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने कर्नल मिर्जा की हत्या में शामिल लोगों की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पाकिस्तान की सेना के मुताबिक, 10-12 आतंकियों का गुट मिर्जा की किडनैपिंग में शामिल था। इसके तुरंत बाद सेना ने क्विक रिएक्शन फोर्स को तैनात कर दिया था। इतना ही नहीं हेलिकॉप्टर्स को भी आतंकियों के सर्च में लगाया गया है।

सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 6-8 आतंकियों को पहाड़ों के पास देखा था। माना जा रहा है कि इन आतंकियों ने(Terrosrists)  संभावित खतरे को भांपते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल लाइक बेग मिर्जा को गोली मार दी और भागने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने फायरिंग की, इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। जबकि बाकी आतंकी कर्नल मिर्जा के चचेरे भाई के साथ शेष आतंकवादी भागने में सफल रहे।

Exit mobile version