दिल्ली। यूपी के मुरादाबाद जिले से किडनैप बच्चा दिल्ली में बरामद हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने तीस लाख की फिरौती मांगी थी। अपहरणकर्ता बच्चे को रोडवेज बस में छोड़कर भाग गए।
ये है पूरा मामला
मुरादाबाद के मझोला के लाइनपार रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाला गौरव निजी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। गौरव का बेटा ध्रुव (5 वर्ष) शुक्रवार दोपहर दादी सुधा के साथ मकान में था। मां शिखा मकान की पहली मंजिल पर थी। बताया गया कि ध्रुव डेढ़ से दो बजे के बीच घर के पास की दुकान पर गया था। वहां से गायब हो गया।
नोएडा : सीएम योगी ने कोविड-19 अस्पताल का किया उद्घाटन, 400 बेड होगा
बेटे को न देख शिखा ने इसकी सूचना कॉल करके पति को दी। पूरे परिवार में बच्चे के गायब होने से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद साढ़े चार बजे पिता गौरव के पास किसी का फोन आया। कॉल करने वाले ने बच्चे के अपहरण की बात कह कर 30 लाख की फिरौती मांगी। उसने तत्काल पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दी।
इसके बाद से पुलिस-प्रशासन बच्चे की तलाश में जुटा है।एसएसपी प्रभाकर चौधरी और आईजी रमित शर्मा ने भी बच्चे के पिता से मिलकर घटना की जानकारी ली है। कई सीओ और थाना प्रभारियों की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है। मझोला थाने में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।