मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैत क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूली छात्र का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया मगर पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहृत को मात्र 45 मिनट में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि चैमुहा कस्बे के सरस्वती शिशु मन्दिर का छात्र कुंवर भानु प्रताप सिंह (6) स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था कि घर की गली के पास से उसका अपहरण कर लिया गया।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और घेराबन्दी कर मात्र डेढ़ घंटे में बालक को ग्राम भोगांव के बाहरी रास्ते में बरामद कर लिया गया।
श्री पांडे ने बताया कि बालक अपनी छोटी बहन के साथ घर जा रहा था तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बालक का अपहरण ( Kidnapped) कर लिया। सूचना पर जहां डेडीकेटेड टीम सीसीटीवी खंगालने में लग गईं वहीं जैत थाने की टीम समेत बाकी टीमें जिले के विभिन्न भागों में घेराबन्दी में लग गईं।
सीसीटीवी से अपहर्ताओं के मार्ग का जब पता चला तो उस मार्ग पर सघन चेकिंग कराई गई। अपने आपको घिरता देखकर अपहर्ता बालक को छोड़कर भागने में सफल रहे। उन्होने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से अपहर्ताओं की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभी यह पता नही चल सकता कि अपहर्ताओं द्वारा बालक के अपहरण करने का उद्देश्य क्या था। अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए पांच टीमे लगा दी गई हैं।