लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने अपहरणकर्ता के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबाचे लिया।
देसी शराब में यूरिया मिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 लीटर शराब व खाद बरामद
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम थलवाड़ा सुबेहा हैदरगढ़ बाराबंकी निवासी सतीश यादव बताया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि़त का आरोप था कि आरोपित उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।