Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस्पात व्यवसायी का अपहरण, पुलिस दबिश से घबराकर कुछ ही घंटों में मुक्त किया

kidnapped

kidnapped

झारखंड में धनबाद जिले के प्रतिष्ठित इस्पात व्यवसायी आकाश अग्रवाल का रविवार सुबह अपहरण करने वाले अपराधियों ने पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराकर कुछ घंटे में ही कारोबारी को मुक्त कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में रजगंग- तेतुलमारी पथ पर स्थित रेणुका इस्पात (लोहा फैक्ट्री) में साझेदार आकाश अग्रवाल का आज सुबह फैक्ट्री जाने के क्रम में दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने अपहरण कर लिया।

बिहार विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए आयोग से दो ऑब्जर्वर नियुक्त

मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करतेह हुए विशेष टीम का गठन किया। इसकेबाद टुंडी इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश से घबरा कर अपराधियों ने मानतांड के निकट व्यवसायी को छोड़ कर फरार हो गये।

Exit mobile version