Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ रुपये के लिए अपहरणकर्ताओं ने छात्र का किया था अपहरण, तीन गिरफ्तार

Kidnapping

Kidnapping of son of former DGP SVM Tripathi's sister

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक नाबालिग छात्र का अपहरण हो गया था, जिस पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।

इसके साथ ही दो अपहरणकर्ता भी दबोचे गये थे और तीसरा फरार हो गया था। पुलिस ने बुधवार को तीसरे अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सचेंडी थाना क्षेत्र में कला का पुरवा निवासी किसान दीपेंद्र सिंह का 15 वर्षीय बेटा वैभव सिंह चंदेल बीते दिनों सुंदर नगर स्थित महिंद्रा क्लासेस में ट्यूशन पढ़ने गया था। इसी दौरान उसका अपहरण हो गया और जिस जगह पर छात्र की साइकिल को अपहरणकर्ताओं ने रखा था वहां के गुमटी दुकानदार ने स्कार्पियो का नंबर नोट कर लिया था। इससे पुलिस अपहरणकर्ताओं ने 24 घंटे के अंदर पहुंच गई और छात्र को बांदा से सकुशल बरामद कर लिया था।

इसके साथ ही दो अपहरणकर्ता भी पकड़े गये थे। खुलासे में यह सामने आया था कि दीपेन्द्र मूलत: बांदा जनपद का रहने वाला है और हाल ही में अपनी जमीन दो करोड़ रुपये में बेची थी जिस पर रिश्तदेार की नजर टेढ़ी हो गई और साथियों संग छात्र का अपहरण कर लिया। खुलासे के बाद पुलिस लगातार तीसरे अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी रही।

डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मुथी ने बुधवार को बताया कि 21 अक्टूबर को एक नाबालिग छात्र को कोचिंग जाते समय अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर छात्र को बरामद किया गया था और दो अपहरणकर्ताओं की भी गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन उस अपहरणकांड से जुड़ा एक अभियुक्त अजीत द्विवेदी फरार चल रहा था और देर रात स्वॉट टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version