Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीलीभीत में 11 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने बार्डर सील कर शुरू की चेकिंग

kidnapped

kidnapped

लखनऊ। यूपी में अपहरणकर्ता पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं। हाल ही के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अपहरण की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गोंडा व मुरादाबाद जिले में बच्चे के अपहरण की घटना में पुलिस को तो बड़ी सफलता मिली। इसके अलावा कई घटनाओं में केवल पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है।

अब यूपी के पीलीभीत में दिनदहाड़े बाइक से एक 11 साल के लड़के का अपहरण की सूचना है। पुलिस ने जिले की सभी सीमाएं सील कर चेकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्चे के अपहरण की जानकारी तब हुई जब उसकी मां काम पर से लौट कर आई और बच्चे की खोजबीन शुरू की। इसके बाद पता चला कि लड़के को दो लोग बाइक पर बैठाकर ले गए हैँ।

दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है तेज बारिश, जानें- कैसा रहेगा आपके शहर का हाल?

पीलीभीत में मोहल्ला बशीर खां में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय लकी पुत्र शंकर लाल अपने ताऊ नोखे लाल की पंचर जोड़ने वाली दुकान पर बैठा हुआ था। तभी वहां दो बाइक सवार आए और लकी को बाइक पर बैठा कर ले गए। उस वक्त तो किसी को कोई जानकारी नहीं हुई।

परिवार में सभी यह समझते रहे कि बच्चा कहीं खेल रहा है। घरों में काम करने के बाद लौटी लकी की मां सीमा ने भी बच्चे का इंतजार किया पर वह नहीं आया। इसके बाद शोर हुआ कि दो युवक बाइक से आए थे वे लकी को बैठा कर ले गए हैं। इसके बाद परिवार में मां सीमा, ताऊ नोखे लाल और छोटा भाई 8 वर्षीय निक्की दहाड़े मार कर रो पड़े। तमाम अनहोनी और आशंकाओं के बीच पुलिस को जानकारी दी गई तो जिले में चेकिंग शुरू कर गई। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में भी खलबली है।

आसपास के लोगों का कहना है कि बाइक को बिजली घर तक जाते तो देखा गया था पर वहां से बाइक किधर गई किसी को नहीं पता। पूरा परिवार अनजान आशंकाओं से दहशत में हैं। लकी के पिता शंकर लाल का निधन हो चुका है।

Exit mobile version