मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्रान्तर्गत पतीपुर (नर्रोईया) गांव में गुरुवार की अपरान्ह अमरूद के पेड़ के नीचे सो रहे आठ माह के बच्चे को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अपहरण कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
पतीपुर गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मिस्टर का पुत्र रणजीत गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे सड़क के किनारे अमरूद के पेड़ की छांव में चारपाई पर सोया हुआ था।
एक मोटरसाइकिल पर सवार आये दो अज्ञात अपहरणकर्ता उसे उठा ले गए। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी जिगना प्रणव प्रसून श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
15 लाख की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
उन्होंने बताया कि यह घटना नर्रोईया गांव से मनिकठी संपर्क मार्ग पर हुई है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार के दो लड़कों में वह दूसरा छोटा लड़का है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।