लखनऊ। राजधानी में पूर्व डीजीपी (DGP) की बहन के बेटे का अपहरण कर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व DGP एसवीएम त्रिपाठी (DGP SVM Tripathi) की बहन को फ्रॉड करने वालों ने बेटे के किडनैप होने की जानकारी दी। इसके बाद 50 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी। उन्होंने फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
पूर्व DGP के बहनोई अशोक मिश्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। किडनैप हुए बेटे के पिता के मुताबिक, वो शहनाज अख्तर रोड स्थित डेविड अपार्टमेंट रोड पर डेफ ड्यूल अपार्टमेंट में रहते हैं और बेटा मस्कट में रह रहा है। इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज करा दी है।
बीजेपी नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में शामिल शूटर्स का एनकाउंटर
उन्होंने (DGP SVM Tripathi) बताया कि उनकी पत्नी विद्या मिश्रा को किसी ने फोन किया और बेटे को अपहरण करने की जानकारी दी। किडनैपर्स ने 50 हजार रुपये की डिमांड की और नहीं देने की धमकी दी। इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस से संपर्क किया, जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल जोन मनीष त्यागी के मुताबिक, इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया जाएगा, वैसे ही आरोपी योग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।