हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव से दो एक नाबालिग समेत दो किशोरियों के अपहरण से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कुरारा क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव के ही सुनील निषाद बहला फुसलाकर ले गया जबकि इसी गांव से उसी दिन एक नवयुवती को पड़ोस के ही राजा उर्फ साहिल अगवा कर ले गया है। दोनो घटनाओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहत किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।







