कानपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से केस्को (कानपुर) की विद्युत वितरण की समीक्षा की। खराब परफारमेंस पर उन्होंने किदवई नगर के अधिशासी अभियंता दीपक को निलंबित (Suspended) करने का आदेश दिया।
निलंबित v किए गए अधिशासी अभियंता का परफारमेंस राजस्व वसूली तथा लाइन हानियां कम करने में खराब पाया गया। प्रबंध निदेशक केस्को को निर्देश दिया कि बिजली सप्लाई पर पूरी सजगता बरतें।
‘… इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी चिंता न करें’, गोमतीनगर की घटना पर बोले सीएम योगी
सभी अधिकारी कर्मचारी उपभोक्ताओं का फोन उठाएं और सहयोग करें।