नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होगा। इस साल कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। सभी फ्रेंचाइजी टीम यूएई पहुंचकर प्रैक्टिस में जुट चुकी हैं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ चुके हैं।
सीबीएसई वर्चुअली शिक्षक अवॉर्ड समारोह का 9 सितंबर को होगा आयोजन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के खिलाड़ी यूएई पहुंचेंगे, जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे खिलाड़ी भी यह टी20 लीग खत्म होते ही यूएई पहुंचेंगे। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड सीपीएल में व्यस्त हैं और आईपीएल से पहले सीपीएल में अपनी शानदार फॉर्म से प्रभावित कर चुके हैं।
बीबीएयू के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के बाद कॉपियां अपलोड करने में परेशानी
अगारकर ने कहा, ‘मुंबई इडियंस की टीम पोलार्ड की फॉर्म से काफी खुश होगी। हमने उन्हें बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ मैच में देखा था, जहां टीम लगभग हार चुकी थी, लेकिन उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम के लिए मैच जीता। वो हारे हुए मैच को जिताने का दम रखते हैं। मौजूदा समय में वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वो एक-दो बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, लेकिन जब वो नंबर-5 या 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो गेंदबाज दबाव में रहते हैं, अगर वो इस फॉर्म को जारी रखते हैं, तो अगले दो महीने में उन्हें खेलते हुए देखना मजेदार होगा।’